Amit Khan Novels
अमित खान का जन्म गाज़ियाबाद जनपद के पिलखुवा कस्बे में हुआ । उनके द्वारा लिखी गयी पहली कहानी मात्र १२ वर्ष की अल्प आयु में और पहला उपन्यास मात्र १५ वर्ष की आयु में प्रकाशित हो गया था, जो संभवत विश्व रिकॉर्ड है । उनके द्वारा लिखी गयी कहानियाँ बहुत कम आयु में ही देश की बड़ी-बड़ी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुईं । देश के बड़े प्रकाशन संस्थानों द्वारा अभी तक उनके द्वारा लिखे गये १०० से ज्यादा उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं । देश के प्रसिद्ध “राइटर फेस्टिवल्स” में उन्हें “स्पीकर” के तौर पर अपने विचार व्यक्त करने के लिये आमंत्रित किया जाता है । उन्होंने “डायमंड कॉमिक्स” भी काफी बड़ी संख्या में लिखे, जो हिंदी, अंग्रेजी और बंगला भाषाओँ में प्रकाशित हुए । इसके अलावा आज उनका पात्र “कमांडर करण सक्सेना” हिंदी उपन्यास जगत में मील का पत्थर बन चुका है, जिस सीरीज पर उन्होंने ५८ उपन्यास लिखे । वह आजकल मुंबई में रहते हैं और मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं । उनके द्वारा लिखी कथा, पटकथा, संवादों पर कई भाषाओँ (हिंदी-मराठी-पंजाबी) में फ़िल्में बन चुकी हैं और टी.वी. पर भी वह अभी तक अलग-अलग धारावाहिकों के कई सौ एपिसोड लिख चुके हैं । उन्हें “विश्व हिंदी अकादमी” द्वारा “हिन्दी सेवा सम्मान” से भी अलंकृत किया जा चुका है । “नाशिक इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल” में उन्हें “बेस्ट कथा-पटकथा” का अवार्ड भी दिया गया है । इस समय आपके हाथ में उन्ही हिन्दी उपन्यासों के बेताज़ बादशाह “अमित खान” का एक बेहद तेज़रफ्तार उपन्यास “आतंकवादी” है, जो आपका भरपूर मनोरंजन करने वाला है
अमित खान आज भारतवर्ष में हिन्दी पल्प फिक्शन (जासूसी उपन्यास लेखन) की नई पीढ़ी में सबसे बड़ा नाम है । उनके द्वारा लिखी गयी पहली कहानी मात्र 12 वर्ष की अल्प आयु में और पहला उपन्यास मात्र 15 वर्ष की आयु में प्रकाशित हो गया था, जो संभवत विश्व रिकॉर्ड है ।
देश के बड़े प्रकाशन संस्थानों द्वारा अभी तक उनके द्वारा लिखे गए 100 से ज्यादा उपन्यास और 80 से ज्यादा कहानियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं ।
उनके उपन्यास अब अंग्रेजी और मराठी भाषा में भी प्रकाशित हो रहे हैं ।
वह आजकल मुंबई में रहते हैं और मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं । उनके द्वारा लिखी कथा, पटकथा, संवादों पर कई भाषाओँ (हिंदी-मराठी-पंजाबी) में फ़िल्में बन चुकी हैं और टीवी पर भी वह अभी तक अलग-अलग धारावाहिकों के सौ से ज्यादा एपिसोड लिख चुके हैं । ‘एकता कपूर’ द्वारा बनाई गयी उनके उपन्यास पर आधारित वेब सीरीज़ ‘बिच्छू का खेल’ भी सुपरहिट रही है ।