Abhishek Joshi Novels
अभिषेक जोशी ने अपने लेखन करियर की शुरुआत 1999 में की थी। इन्होंने अपना पहला लघु उपन्यास “यात्रा” 2012 में लिखा। 2012 से 2017 ‘बिजनौर के देवता, इश्क समंदर, चंचल मन की शाश्वत कविताएँ और एक साधक की आत्मकथा जैसी किताबें हुई। 2018 के बाद से अब तक सात उपन्यास लिख चुके है। जो प्रकाशनार्थ है। “आख़िरी प्रेम गीत” कहानी flydreams publications की ओर से प्रकाशित लेखक का पहला उपन्यास है। अभिषेक जोशी ने पीएमबी गुजराती साइंस कॉलेज से बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स किया है और इंदौर के प्रसिद्ध देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ईएमआरसी यानी एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर से एमबीए इन मीडिया के छात्र रह चुके है। इन्होंने कुछ वर्षों तक एडवरटाइजिंग एजेंसी में कॉपीराइटिंग की सेवाएँ दी है तथा एक प्रकाशन संस्था में कंटेंट राइटर और एडिटर के तौर पर काम कर चुके चुके हैं। वर्तमान में लेखक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है और लेखन को भी समय दे रहे है।