Free Download Kale Coat Wala Tiger Hindi Novel Pdf
* “लेकिन इतनी बड़ी बिल्डिंग का आप करेंगे क्या ? ” “उसमें मैं एक बहुत बड़ा शो-रूम खोलूंगा।” “किस चीज का ?”
“कानून का।”
“ शो-रूम में क्या बेचेंगे आप?”
“कानून की धाराएं। हर धारा का अलग रेट । माल की गारंटी।”
मैं कुछ समझा नहीं ।”
“मिस्टर शर्मा। मेरी नजर में इस दुनिया का सबसे बढ़िया कारोबार कानून का है। संसार में ऐसे लोगों की न कभी कमी हुई है और न ही होगी, जो या तो किसी दूसरे की गर्दन कानून के शिकंजे में फंसाना चाहते हैं, या फिर अपनी फंसी हुई गर्दन को बाहर निकालना चाहते हैं । मेरी सेवाएं ऐसे ही लोगों के लिए होंगी।”
” लेकिन इस तरह का शो-रूम ? ”
“आज तक ऐसा शो-रूम न किसी ने देखा होगा, न सुना होगा। मैं दुनिया को दिखा दूंगा कि कानून भी दूसरी चीजों की तरह बिकने वाली चीज है, जिसे कोई भी खरीद सकता है। कोई भी बेच सकता है।”
शर्मा की गर्दन धीरे-धीरे सहमति में हिलने लगी। उसे अब विश्वास हो गया कि बहुत जल्द शहर में कुछ ऐसा होने वाला था जिसने कई लोगों की नींद हराम कर देनी थी । और उससे पैदा होना था एक ऐसा जलजला, जिसने न जाने कितनों को अपनी चपेट में ले लेना था।
काले कोट वाला
एक ऐसे वकील की कहानी, जिसने कानून की हर धारा की बिक्री के लिए एक विशाल शो-रूम खोला। उसमें अलग-अलग काउंटर बनवाए, सैकड़ों कर्मचारी रखे। टाइगर की कलम से निकला एक अविस्मरणीय उपन्यास ।
Name: Kale Coat Wala
Format: PDF
Language: Hindi
Pages: 289
Size: 49 MB
Novel Type: Crime, Thriller & Suspense
Writer: Tiger