Free Download Qatal Ki Daawat Tiger Hindi Novel Pdf
“महाजन साहब !” वह अजनबी लड़की कहने लगी- “मैं यह बात बहुत ही अच्छी तरह से जानती हूं कि कल आपको कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा आप पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा। ”
‘आप और क्या जानती हैं ?” मनोज ने हैरानी से पूछा । “जिस इंस्पेक्टर के पास आपके केस की फाइल है, वह पक्का औरतखोर है। अगर कोई बेहद खूबसूरत कुंआरी लड़की एक रात के लिए उसे मिल जाए तो वह आपके केस को इस हद तक कमजोर बना सकता है कि आप पहली ही पेशी में बाइज्जत बरी हो सकते हैं । ”
“जब आप इतना कुछ जानती हैं तो यह भी जरूर जानती होंगी कि मैं ऐसा कोई भी इंतजाम नहीं कर सकता । ” “जानती हूं।” वह मुस्कराकर बोली – “आप जरा एक नजर मुझ पर डालिए और बताइए कि क्या वह लड़की मैं .नहीं हो सकती ?”
“य…य…ये आप क्या कह रही हैं ? मैं तो आपको जानता तक नहीं ।
“जिन्हें आप जानते हैं—क्या उनमें से कोई आपके लिए यह काम कर सकती है ?” लड़की ने मनोज के चेहरे पर नजरें गड़ाकर पूछा ।
मनोज के मुंह से बोल न फूटा । वह अविश्वासपूर्ण नजरों से उस बला की खूबसूरत लड़की को देखने लगा।
Name: Qatal Ki Daawat
Format: PDF
Language: Hindi
Pages: 277
Size: 35 MB
Novel Type: Crime, Thriller & Suspense
Writer: Tiger